बून्दी। रामगढ़ विषधारी आइगार रिजर्व क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरूद्ध वन विभाग की कार्यवाही में चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई। बुधवार को उपवन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देशन में सहायक वनसंरक्षक के. पाटन विक्रम सिंह मीणा ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रेक्टर ट्रॉली को बजरी परिवहन करते हुए जब्त की गई। सहायक वनसंरक्षक के. पाटन विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि उक्त कार्यवाही के. पाटन रेंज स्टाफ एवं गश्ती दल बून्दी ने संयुक्त रूप से गश्त के दौरान की। इनके विरुद्ध वन अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्यवाही में धीरेन्द्र गौचर वनपाल, शैतानराम, अतुल गुर्जर, शुभम बैरागी आदि स्टाफ शामिल रहे।

अवैध बजरी परिवहन में लिप्त चार ट्रेक्टर ट्रोली की जब्त
ram