अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने 15 अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

ram

बहरोड़। अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर ने मंगलवार सुबह 10 बजे से बहरोड़ में उपखण्ड अधिकारी, तहसील, डीओआइटी, उप पंजीयक, पंचायत समिति व एसीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी तथा 15 अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डागुर ने कार्यालयों के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया तथा रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति देख विभिन्न विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विभिन्न कार्यों की प्रगति देखते हुए पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पोलिंग बूथों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा मतदान बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आगमन तथा प्रस्थान दोनों समय का समय अंकित करके हस्ताक्षर करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए व संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का परिवादी की पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। आमजन के प्रति संवेदनशील होकर राहत प्रदान करें। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *