टोंक। जिले के पुलिस थाना पुरानी टोंक ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पन्द्रह सौ रूपये जप्त किये है। पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह द्वारा लोक सभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना में 29 मार्च से अवैध मादक पदार्थ, हथियार, अवैध खनन, अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना पुरानी टोंक की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सउनि रामस्वरूप, हैड कांनि. रामेश्वर लाल, कांनि. राजेश, हनुमान, बृजेश, हरि शंकर, राजेश 399, प्रधान, ओमप्रकाश, राजेश 559, एवं चालक राजेन्द्र को शामिल किया गया, जिनके द्वारा थाना क्षैत्र के अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों जिनमें विनोद मेहरा पुत्र गोवर्धन कीर (27) निवासी कीरों का मोहल्ला छावनी, हीरालाल उर्फ महेन्द्र पुत्र फ ुलचन्द कीर (26) निवासी कीरोंं का मोहल्ला छावनी, शैलेन्द्र्र महावर पुत्र नारायण महावर (26) निवासी अस्तल रोड़ अन्धेरिया बाग, मुक ेश पुत्र गोवर्धन कीर (35) साल निवासी कीरों का मोहल्ला छावनी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 15 सौ रूपये जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जुआ खेलते चार युवक गिरफ्तार, 15 सौ रु. जप्त
ram