धौलपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस के लिये 18 अप्रैल 2024 को तीसरे व अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को रवानगी दी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने बताया कि करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के लिये विधानसभा 77-बसेडी एवं 80-राजाखेडा के निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान दलों को 18 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 10ः30 बजे तक एवं विधानसभा 78-बाडी और विधानसभा 79-धौलपुर निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान दलों को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक प्रशिक्षण उपरान्त राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से रवाना किया जायेगा। निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त मतदान दलों को उनकी रवानगी से पूर्व ईवीएम/वीवीपेट व मतदान सामग्री राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बाडी रोड़ धौलपुर पर वितरित की जायेगी। मतदान दलों को ईवीएम/वीवीपेट एवं मतदान संबंधी सभी सामग्री उनके तृतीय प्रशिक्षण स्थल पर बैठने के निर्धारित स्थान पर ही उपलब्ध कराई जायेगी।
18 अप्रैल को मतदान दल होंगे रवाना
ram