कुछ संगठन चलते चुनाव हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं

ram

अजमेर/ आज तारा शाह नगर हुसैनी मोहल्ला विकास समिति अजमेर ने अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्रीमान जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर को दिया गया ज्ञापन में क्षेत्र वासियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन से मांग की कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बिगड़ने व धमकाने वाले संदेश चला रहे हैं एवं चलते चुनाव दरगाह संपर्क सड़क पर पुलिस की व्यवस्था कराने की मांग की। दरगाह संपर्क सड़क पर कभी भी किसी प्रकार का हिंदू मुस्लिम भाईचारा नहीं बिगड़ा हैं ।7- 8 साल पहले भी हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा बाबा तारा शाह की मजार के सामने भड़काने वाले नारे लगाए गए ।लेकिन कोई भी स्थानीय व्यक्ति कुछ भी नहीं बोला इससे ये लोग वातावरण नहीं बिगाड़ पाये।
हाल ही में लोकसभा चुनाव के चलते हिंदू मुस्लिम भाईचारा बिगाड़ने के नियत से झूठी शिकायत करके वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है ।
क्षेत्र वासियों ने मांग की की प्रशासन मौका मुआयना करें कहीं पर भी कोई नई मजार नहीं बनाई जा रही है ना ही किसी प्रकार का नया अतिक्रमण हो रहा है ।जबकि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कह रहे हैं की अवैध मजारे आधा किलोमीटर पर बनाई जा रही है जो पूरी तरह सफेद झूठ है।यहां स्थित प्राचीन ताराशाह बाबा की मजार करीब 70-80 साल पुरानी है जो आज भी कायम है दो बार पहाड़ी चट्टान इसके ऊपर गिरने से यह टूट गई जिसकी मरम्मत कराई गई थी ।
क्षेत्र वासियों द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोग यहां पर आकर अपनी धमकी के अनुसार दंगा कर सकते हैं व जिला प्रशासन को एवं हमारे क्षेत्र को बदनाम कर सकते हैं।
क्षेत्र वासियों ने प्रकार के प्रयास करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने व दरगाह संपर्क सड़क पर पुलिस की ओर से लगातार गश्त कराकर स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करें की मांग की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सहानुभूति पूर्वक पूरी बात सुनकर नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनु.जा. विभाग सौरभ यादव,बाबू भाई फूल वाले,बदरुद्दीन कुरैशी, सैयद आफताब, निजाम मोहम्मद, इकबाल, अकरम, मोहम्मद तौफीक, अब्दुल मजीद,मोहम्मद नौशाद, अब्बासी,अमन, राहत अली, जैनुल हक, सलीम मोहम्मद, शाह नवाज व भारी संख्या मैं महिलाओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *