होम वोटिंग प्रक्रिया में गोपनीयता को सर्वाधिक प्राथमिकता

ram

धौलपुर। लोकसभा आम चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों, महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनेक नवाचारी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक एवं बेंचमार्क 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु जिला कलक्टर ने बीएलओ को इच्छुक मतदाताओं को जागरूक कर उनके 12 घ प्रपत्र भरने के निर्देश दिए, जिससे होम वोटिंग वाले मतदाताओं की संख्या विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मतदान पार्टी के लिए रूट चार्ट तैयार करवाने के बाद मतदान दलों का गठन कराया गया,जिनका प्रशिक्षण नगर परिषद सभागार धौलपुर में आयोजित हुआ। उन्होंने मतदान दलों को मतदान की गोपनीयता पर विशेष ध्यान देने और मतदाता के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर सुदर्शन सिंह तोमर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के दौरान प्रत्येक मतदाता के घर वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने में विशेष सावधानी रखने को कहा जिससे मतदाता द्वारा वोट डालते समय मत की गोपनीयता बनी रहे तथा वीडियोग्राफर को निर्देशित किया कि इस पूरी प्रक्रिया में वह पारदर्शिता के लिए सावधानी पूर्वक वीडियोग्राफी करें। उन्होंने प्रतिदिन सहायक रिटर्निग अधिकारी कार्यालय से रवानगी करते समय रूट चार्ट के अनुसार ही मतदाता तक पहुंचने और समस्त डाले हुए मतों की मतपेटी एवं मतपत्रों की काउंटर फाइल प्रतिदिन जमा करने के निर्देश दिए।
होम वोटिंग के वोटिंग कंपार्टमेंट का डेमो देते हुए प्रशिक्षक अतुल चौहान ने पीठासीन अधिकारियों को प्राप्त सामान्य बड़े लिफाफे में मिलने वाले 13 क,ख,ग,घ की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम 13क में मतदाता की घोषणा पर मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठा निशानी, पीआरओ द्वारा अनुप्रमाणित करने के बाद बैलेट पेपर पर मतदाता द्वारा पैन से मत अंकित करके 13ख लिफाफे में सील कर 13क और 13ख को बड़े लिफाफे में बंद करने की प्रक्रिया प्रस्तुत की। अंत में प्रशिक्षक वेदप्रकाश एवं देवेन्द्र बघेल ने माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रपत्रों एवं वीडियोग्राफर के कार्य पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *