जिले में 1 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा मलेरिया क्रैश कार्यक्रम

ram

धौलपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 1 अप्रैल से 14 मई तक मलेरिया क्रैश कार्यक्रम का प्रथम चरण चलाया जाएगा। कार्यक्रम की सफल क्रियान्वित को लेकर सभी खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए है।
सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित मौसमी बीमारियों से बचाव, रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिगनगुनिया आदि मौसमी बीमारियों से बचाव, रोकथाम व जागरूकता संबधी गतिविधियां की जाएगी।
इस संबंध में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण के दौरान बायोलॉजिकल कंट्रोल के तहत हैचरी क्रियाशील करने व स्थाई जल स्त्रोतों में लार्वाभक्षी गंबूशिया मछली डालने के भी निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में घर-घर बुखार के मरीजों का सर्वे कर रक्त पट्टिका ली जाएगी। त्वरित जांच कर पॉजिटिव पाए जाने पर उपचार किया जाएगा।
पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास और मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर लार्वारोधी गतिविधियां की जाएगी। सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को प्रत्येक शनिवार अपने अधीन समस्त एएनएम की टीम गठित कर स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालय पर एन्टीलार्वल, सोर्स रिडक्शन तथा आमजन में जागरूकता पैदा करने के साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक सरकारी, निजी विद्यालयो में भ्रमण कर विद्यार्थियो को मलेरिया,डेंगू चिकनगुनिया से बचाव हेतु शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए है। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर मलेरिया, डेंगू आईईसी कॉर्नर स्थापना करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *