रायसर थाना पुलिस ने आरोपी को 60 पव्वा अवैध शराब के साथ किया था गिरफ्तार।
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की पालना में एसपी जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए रायसर थाना पुलिस ने अवैध शराब जब्त की है।
रायसर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस को मुखबिर खास द्वारा रायसर थाना क्षेत्र के केला का बास गाँव में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। सूचना पर पहुँची रायसर थाना पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई करते हुए आरोपी केला का बास निवासी मूलचंद रैगर को गिरफ्तार कर आरोपी के पास 60 पव्वा अवैध शराब के जब्त किए गए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से कोर्ट ने आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।