मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक ने किया ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन

ram


श्रीमती गोमादेवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन और मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा संचालन
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने रविवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में ठंडे पेयजल की प्याऊ का उद्घाटन किया। प्याऊ का संचालन श्रीमती गोमा देवी चमड़िया चैरिटेबल फाउंडेशन तथा मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि यह प्याऊ मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थाओं द्वारा नर सेवा की भावना सेकिया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुण्यदाई है।
डॉ. सैनी ने इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग पीबीएम अस्पताल के लिए हमेशा उपयोगी साबित हुआ है। सेवा भाव बीकानेर के कण-कण में है।
फाउंडेशन के सुनील चमड़िया ने बताया कि ठंडे पर जल की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में यहां सौ मटकियां रखी गई हैं। आवश्यकता के अनुसार इन्हें और बढ़ाया जाएगा।
मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा मरीजों के लिए पंखों की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। यह पंखे 1 अप्रैल से आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 25 वर्षों से अस्पताल परिसर में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस दौरान ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एलके कपिल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, डॉ. रतीराम मीणा, चंदन ठाकुर, ओम चौधरी, महेंद्र चांवरिया, कालू पांडे, पवन पुरोहित लालचंद पटीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *