टोंक (हुक्मनामा समाचार)। कोली समाज विकास समिति टोंक के तत्वाधान में रंग पंचमी के अवसर पर महादेवाली प्रांगण में शनिवार को कोली समाज के शिव मेले आयोजन किया गया। मेले में समाजबंधुओं ने मेले में लगे झूले, चकरी, चाट-पकौड़ी एवं आईसक्रीम की दुकानों पर लमकर लुफ्त उठाया, तो वहीं बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे। कोली समाज के जिलाध्यक्ष लेखराज महावर ने बताया कि मेले में अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बूंदी, कोटा सहित अहमदाबाद, इंदौर एवं शिवपुरी आदि से भी मेले में समाज बंधु पधारे, जिन्होंने मेले की व्यवस्था के लिए अपना अमूल्य सहयोग दिया। मेले में शिवपुरी से पधारे मंसाराम चौथमल, कंवरी लाल पटेल, बाबूलाल पटेल, राजेंद्र अध्यापक, हीरालाल महावर, रिंकू, देवांशु, शिवगंगा, सी एम महावर, कैलाश, बाबू महावर, हेमंत बुंदेल, महावीर, बुद्धि प्रकाश, राम बाबू महावर, राजाराम, लालू राम महावर मालपुरावाले, सीता बुंदेल, गुलाब देवी, कविता एवं मैना आदि मौजूद थे।
रंग पंचमी पर कोली समाज के मेले का आयोजन
ram