सीकर,मुहम्मद सादिक। भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र जिला कमेटी सीकर ने ईण्डिया गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार कामरेड अमराराम को समर्थन! आज पार्टी कार्यालय ढाका ट्रस्ट में सांवरमल यादव की अध्यक्षता में सीटू जिला कमेटी की सीकर की विस्तारित मिटिंग संपन्न हुई जिसमें प्रमुख वक्ता कामरेड हजारीलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में हमारा संगठन अमराराम को समर्थन कर रहा है। समर्थन ईसलिए कर रहे हैं कि मजदूर, किसान, छात्र,कर्मचारी के लिए संघर्ष करने वाला नेता होने की वजह से समर्थन कर रहे हैं।न्यूनतम मजदूरी 26000 हजार रुपये हो,निजीकरण बंद हो,44 कानूनों को तोडकर 4 आचार संहिता बनाने, ओपीएस पैंन्शन लागू करना तथा किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने सहित प्रमुख मांगों का समर्थन करने वाले कामरेड अमराराम को समर्थन करेंगे।मिटिंग को जिला सचिव कामरेड ब्रजसुंदर जांगिड़, रामदेवसिंह टाकरिया, प्रकाश कुडी, दीपचंद बाजिया, विनयकुमार सैनी,दीलीप मिश्रा ने मिटिंग को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने मजदूर, किसान, कर्मचारी, छात्र हितों की रक्षा करनेवाले अमराराम को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया।
कमेटी की सीकर की विस्तारित मिटिंग संपन्न
ram