भुसावर:(हुकमनामा समाचार) भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की इस सत्र की अंतिम बैठक एवं आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष, सचिव व वित्त सचिव के चुनाव कल देर सांय कस्बे की दीवली रोड स्थित कलावती भवन में प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक राजेश गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं शाखा संयोजक अरविन्द मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। बैठक का शुभारंभ बैठक के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम गान के साथ किया गया।
शाखा सरंक्षक अंशु मित्तल रवि कुमार घट्टर वालो के अनुसार बैठक में वित्त सचिव राजेश गोयल ने इस सत्र 2023-24 का आय व्यय का ब्यौरा दिया एवं सचिव डा. विजय पहाडिया ने शाखा द्वारा इस सत्र मे किए गए कार्यो का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शाखा की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद शिविर, चश्मा वितरण, रक्तदान शिविर, ब्लू प्लस एनीमल हेल्पलाइन, मोक्षधाम विकास, आदि जैसे 16 प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं शाखा अध्यक्ष मनीष मित्तल ने सभी सदस्यों आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक राजेश गोयल द्वारा शाखा के आगामी सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष, सचिव व वित्त सचिव का चुनाव सम्पन्न कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति व निर्विरोध रूप से पुनः शिक्षाविद् मनीष मित्तल को अध्यक्ष, चिकित्सक डॉ. विजय पहाडिया को सचिव व व्यवसायी राजेश गोयल को वित्त सचिव का दायित्व सौपा जाकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डा. राजश्री मलिक व नैनसी सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं शाखा की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवकीनंदन सोनी ने किया एवं समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया। इस अवसर पर शाखा के हेमन्त पाण्डेय, बबली सैनी, ताराचंद गोयल, बृजेश जिंदल, शेरसिंह सैनी, सुभाष सिंघल, राहुल सिंघल, किशोर खत्री, प्रमोद बंसल, अशोक शर्मा, रोहित सिंघल, राजू गर्ग, दिलीप सिंघल, वीरेन्द्र पाण्डेय, अमित सिंघल, हरवीर सैनी, वीरेन्द्र सैन, रवि कुमार घट्टरवाले सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद शाखा के मनीष मित्तल अध्यक्ष डॉ विजय पहाड़िया सचिव निर्वाचित
ram