कठुआ के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मिन्हास ने बताया, ‘‘सतर्क प्रवर्तन दलों ने चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए अचूक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।’’
उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी मिन्हास ने कहा कि वे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रशासन ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से सतर्क रहने तथा आचार संहिता के किसी भी संदिग्ध उल्लंघन की सूचना प्राधिकारियों को देने का आग्रह किया है।