स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमें सक्रियता से करें कार्य – व्यय पर्यवेक्षक

ram

दौसा – लोक सभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण एवं निगरानी के संबंध में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार एवं चुनाव आयोग द्वारा दौसा जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि की सहअध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में किया गया।

बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न हो इसके लिए सभी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमें सक्रियता से कार्य करें। बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि को निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण एवं निगरानी के लिए जिला स्तर पर गठित टीमों जिसमें जिला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण दल, जिला स्तरीय इंटेलिजेंस कमेटी, जिला शिकायत समिति, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, एकाउंटिंग टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक र्सविलांस टीम, वीडियो वीविंग टीम, मीडिया र्सटिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग टीम की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ईएसएमएस पोर्टल एवं विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की जब्ती संबंधी प्रणाली के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जिले में व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों एवं व्यय संवेदनशील पोकेट्स के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज, लीड बैंक मैनेजर अमित कुमार मीणा, आयकर अधिकारी दौसा इंद्रेश गर्ग, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी छगन लाल यादव, लोकसभा क्षेत्र दौसा के आठ सहायक व्यय पर्यवेक्षक सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *