पुलिसकर्मियों के खिलाफ पत्रकारों में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

ram


दौसा – कवरेज करने गये पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन मोबाईल छीनने एवं अभद्रता करने के मामले में कार्यवाही करवाने को लेकर प्रेस क्लब दौसा की ओर से पत्रकारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश कुमावत ने बताया कि 15 मार्च को सार्यकाल एक अपहरण की घटना के मामले में जोशी की कोठी पर कवरेज करने गये पत्रकार कमलेश शर्मा के साथ वहां खड़े पुलिसकर्मी कास्टेबल बृजराज सिंह, राजेश गुर्जर, हेतराम एएसआई व चालक हरिसिंह गुर्जर ने फोटो खिंचने के दौरान हाथापाई की और अभद्र व्यवहार करते हुए पूर्ण रूप से अपमानित किया और मोबाईल छीनकर फोटो डिलिट कर दी। इसके बाद मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा को दी गई। बाद में एसपी महोदया ने मोबाईल तो दिलवा दिया लेकिन पुलिसकर्मियों ने मोबाईल कवर में रखे नकद दो हजार रूपये एवं फोटो परिचय पत्र आज तक नहीं दिलवाये। पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये इस व्यवहार के खिलाफ पत्रकारों में खासा रोष है और पुलिस एवं पत्रकारों के बीच गहरी खाई नजर आने लगी है, जो पुलिस विभाग एवं मिडिया जगत के लिये अच्छे संकेत नहीं है। ऐसे में सीएम साहब से निवेदन है कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए मीडियाकर्मियों को न्याय दिलवाने की मंशा से दोषी एवं हठधर्मी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देने की कृपा करें। प्रेस क्लब सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कि इस मामले में सक्षम अधिकारी को कार्यवाही के लिये निर्देश प्रदान करें जिससे भविष्य में कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों को हठधर्मी एवं नकारा पुलिसकर्मियों से कभी कोई परेशानी ना हो सके।
ज्ञापन में पत्रकारों ने यह भी बताया कि उक्त अपहरण में पुलिसकर्मियों ने राजीनामा करवाकर मामले को दबाने के लिये अपनी ओर से हर संभव कार्य किया गया है, इसलिये मौके पर गये मीडियाकर्मी को देखते ही पुलिसकर्मी बेचैन हो गये और आपाधापी में विपरीत हालात पैदा कर दिये। पत्रकारों में इस ज्ञापन को जवाहरसिंह बेड्म, गृहराज्य मंत्री और डीजीपी, राजस्थान सरकार को प्रतिलिपी भेज कर दोषी कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की है । इस पर जिला कलेक्टर ने पत्रकारों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *