अश्लील वीडिय़ो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला एक कलयुगी धर्म भाई गिरफ्तार

ram


टोंक (हुक्मनामा समाचार)। जिले के पुलिस थाना दतवास में बरौनी निवासी एक महिला को ब्लैक मेल कर पचास हजार रुपये मांगने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च को पीडि़त महिला के पति ने पीडि़ता के धर्म भाई बने आरोपी बलराम चौधरी पुत्र केदारमल जाट निवासी नला पुलिस थाना बरोनी के खिलाफ दत्तवास थाने में मामला दर्ज कराया था। आरोपी उसकी पत्नी का धर्म भाई बना हुआ है । आरोपी ने उसकी धर्म बहन को दस-पन्द्रह दिन पहले धमकी दी थी कि 50 हजार रुपए नहीं दिए तो उसका अश्लील वीडिय़ो वायरल कर दूंगा। आरोपी को पकडऩे के लिए अति. पुलिसा अधीक्षक टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी निवाई मृत्युंजय मिश्रा व दत्तवास थानाधिकारी हेमन्त जनागल द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। दत्तवास थानाधिकारी हेमंत जनागल ने बताया कि मंगलवार देर शाम को आरोपी को उसके घर से डिटेन कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पुलिस के डर से इधर-उधर छिपता फिर रहा था। पुलिस अब इससे अश्लील वीडिय़ो की पड़ताल करेगी । पुलिस यह भी पता करेगी कि उसके पास अश्लील वीडिय़ो है या महज पैसे वसूलने के लिए धमकी दे रहा था। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *