रतनगढ़। होली धोरा स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर किन्नर समाज के सदस्य चांदनी बाई, मीनाक्षी बाई , का केंद्र संचालिका बीके सुप्रभा व बीके गरिमा डोसी ने कहा कि ईश्वरीय ज्ञान है वो हम सभी आत्माएं हैं, जिससे यह शरीर मिला है। परमात्मा हम सभी का परम पिता है जो अभी नई सृष्टि की स्थापना का कार्य कर रहे। इसके लिए हमें रोज ज्योति बिंदु परमात्मा शिव के साथ बुद्धि का योग लगाना होगा और उनकी शिक्षाओं पर चलना होगा। किन्नर गुरु चांदनी भाई ने ब्रह्मकुमारी के ज्ञान की सराहना की और कहा हमें यहां आकर के बहुत शांति का अनुभव हुआ। उपस्थित बीके दीपिका व बीके कृष्ण कटारिया ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। केंद्र संचालिका बीके सुप्रभा ने सभी को ईश्वरिये स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर किया सम्मान
ram