दौसा- स्वीप प्रकोष्ठ विधान सभा दौसा के अंतर्गत ब्लॉक नांगल राजावतान की ग्राम पंचायत छारेडा में मंगलवार को स्वीप के तहत श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विधानसभा स्वीप प्रभारी धर्मराज शर्मा ने बताया कि सहायक रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र दौसा के दिशा निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आज श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत छारेडा ब्लॉक नांगल राजावतान में विकास अधिकारी रामगोपाल मीना,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण मीना,स्वीप प्रभारी धर्मराज शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी रामावतार मीना के सानिध्य में संपन्न हुआ । ग्रामीण महिला एवं पुरुष मतदाताओं द्वारा नर्सरी की सफाई की गई व 101 वृक्ष लगाए गए । इस कार्यक्रम सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता , अनिल बंसल , गिर्राज प्रसाद मीना, लक्ष्य शर्मा ,जगदीश महावर, कृष्णा नागर, हरिकृष्ण मीना समाज सेवी , स्वीप टीम के रामकरण मास्टर,रेखा व्यास,चेतन कुमार एवं ग्राम के सभी महिला व पुरुष मतदाता उपस्थित रहे।