बीकानेर। नगर निगम की नाकामी के कारण शहर की सडक़ों पर आवारा घुमते गौंवश अब जानलेवा बन गया है। इनके चलते आये दिन हो रहे हादसों में मरने वालों का आंकडा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन महिने के अंतराल में शहर के अलग-अलग इलाकों में आवारा गौवंश के कारण हुए हादसों में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत और डेढ दर्जन के करीब लोग घायल हो चुके है। ताजा घटना अभी हाल ही रामपुरा बस्ती इलाके में हुई जहां बाईक पर जा रहे मां-बेटे अचानक सामने आये गौवंश के कारण चोटिल हो गये। इस घटना में गंभीर रूप से चोटिल रामपुरा बस्ती निवासी 45 वर्षीय जरीना पत्नि अब्दूल सत्तार को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह सोमवार की शाम नोखा रोड़ पर भीनासर चुंगी नाके के पास हुए हादसे में आवारा मवेशी की चपेट में आने से घायल हुए बाईक सवार 30 वर्षी श्रवण राम खींयाराम नायक को बेहोशी की हालत में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहा उसकी मौत हो गई। इधर,रानी बाजार इलाके में दुकान से सामान लेकर आ रही बुजुर्गा तारामती को गली में घूम रहे आवारा सांड ने चोटिल कर दिया।
नगर निगम की नाकामी से शहर में जानलेवा बन गये आवारा गौवंश तीन महिने में आधा दर्जन से ज्यादा मौत,डेढ दर्जन से ज्यादा घायल
ram