बीकानेर। बीकानेर सैंट्रल जेल में एक आजीवन सजायफ्ता बंदी अदालती आदेश के जरिये पैराले लेकर फरार हो गया। जेल प्रहरी ने फरार बंदी और उसके दो जमानतदारों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संगीन जुर्म में आजीवन सजायफ्ता हनुमानगढ़ टाउन निवासी बंदी कौशल उर्फ सोनू पुत्र कानाराम सोनी पिछले महिने बीस दिन की पैरोल पर रिहा होकर गया था,जिसे 14 मार्च को वापस लौटना था लेकिन वह फरार हो गया। जेल प्रहरी मुकेश कुमार मीणा की रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी बंदी कौशल उर्फ सोनी के साथ उसके जमानतदार सुखराम गोदारा पुत्र रामनारायण गोदारा निवासी बरसिंहसर और सिरसा निवासी सोनू पुत्र सूरताराम जाट को भी नामजद किया है।
पैरोल लेकर फरार हो गया सजायफ्ता बंदी, जमानतदार भी नामजद
ram