जयपुर। आज दिनांक 19 मार्च को खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमान इकबाल खान साहब द्वारा मिनी स्वास्थ्य भवन स्थित फूड लैब का औचक निरीक्षण किया गया। फूड लैब में लगी मशीनों का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा परिसर मैं व्याप्त अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा संयुक्त निदेशक कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया गया तथा परिसर में रखें नाकारा वहां तथा अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। उनके द्वारा ड्रग लैब का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ. धौलपुरिया जॉइंट कमिश्नर फूड, श्री अजय पाठक ड्रग कंट्रोलर साथ रहे तथा संयुक्त निदेशक जोन जयपुर डॉ. नरोत्तम शर्मा द्वारा परिसर का निरीक्षण करवाया गया।