सीकर, (मुहम्मद सादिक)। सांवली रोड पर माधव सागर तालाब के पास स्थित श्री बोलता बालाजी धाम में सोमवार को फाल्गुनोत्सव का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर व्यवस्थापक राजेश माऊका ने बताया की बोलता बालाजी मंहत सुनील तिवाड़ी के सान्निध्य में हुए फाल्गुनोत्सव में दोपहर एक बजे से महिलाओं द्वारा फूलो की होली खेली गई महिला भजन संगीत का कार्यक्रम हुआ जिसमें संतोष खंडेलवाल, पिंकी तिवाड़ी, सुनीता शर्मा, प्रेमलता चौमाल, सरोज कलावटिया,अनीता शर्मा काता शर्मा संतोष मिश्रा पायल कुमावत अंबिका शर्मा सावित्री शर्मा ज्योति तनवानी गंगा शर्मा आदि ने धमाल की धुन पर भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान को रिझाया। सायंकालीन आरती के पश्चात रात्रि 8 बजे से शुक्लेश्वर महादेव मंडल व शीतला बाल संघ के कलाकारों द्वारा चंग व बांसुरी की धुन शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समूह को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । अंत में महंत सुनील तिवाड़ी ने उपस्थित श्रद्धालुओं तथा श्री बोलता बालाजी भक्त मंडल के सदस्यों का गुलाल लगाकर अभिनंदन तथा आभार व्यक्त किया।
फाग के रंग फाल्गुनोत्सव में देर रात तक भक्तिरस में झूमे श्रद्धालु
ram