चंद्रप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

ram

टोंक । श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर तेरापंथीयान माणक चौक पुरानी टोंक में दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में फाल्गुन शुक्ल सप्तमी के अवसर पर जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु का मोक्ष कल्याणक दिवस शनिवार को मनाया गया। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि चंद्रप्रभु मंदिर में प्रात: बेला में भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य कमल कुमार, अंकुश कुमार कासलीवाल के परिवार को मिला, शांतिधारा के पश्चात नित्य नियम,भगवान चंद्रप्रभु, णमोकार, नव-देवता, 24 तीर्थंकर की पूजा की गई, जी सी एम म्यूजिकल ग्रुप की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ प्रात:चंद्र प्रभु भगवान की पूजा के पश्चात कनक श्री महिला मंडल नैतिक, महिला मंडल चंद्र प्रभु, महिला मंडल दिगंबर जैन महासमिति मुनिसुव्रत शुभकामना परिवार जैन युवा मंच आदिनाथ शुभकामना परिवार के सदस्यों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव के साथ निर्वाण कांड का वाचन किया गया । इस अवसर पर चंद्र प्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक को दर्शाती हुई भव्य झांकी बनाई गई एवं भगवान चंद्र प्रभु को मनीष, चेतन, कमल, शेखर, देवराज, जीतू, प्रकाश, अशोक, पारस, दीपक आदि के द्वारा 11 किलो का लड्डू चढ़ाया गया।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी भगवान को श्री फल, चावल बादाम, लोंग सहित अष्ट द्रव्य चढ़ाए। श्रद्धालुओं ने भगवान चंद्रप्रभु के जयकारे लगाए । मनीष जैन सोनी ने बताया कि उक्त समस्त क्रियाएं पंडित दीपक शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुई । इस अवसर पर पवन, सुरेंद्र, सम्भीर, सूरज, धनराज, रमेश, मनोज, प्रदीप, संतरा, इंदिरा, शालिनी, रीटा, अनीता, सुनीता एवं प्रियंका सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।

मंदिर समिति के अध्यक्ष देवराज काला मंत्री चेतन बिलासपुरिया ने बताया कि भगवान पाश्र्वनाथ की वेदी चौबीस भगवान की वेदी जिनवाणी माता एवं सरस्वती भंडार पर भी लड्डू चढ़ाए गए राहुल जैन ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में सरावगी समाज टोंक के अध्यक्ष रमेश छाबड़ा अतिशय क्षेत्र साखना के अध्यक्ष प्रकाश सोनी राहुल जैन अतिशा पिंकी कम्मोरानी मधु प्रेमलता सुमन आशा प्रकाश पटवारी महावीर जिनेन्द्र निर्मल सहित जयपुर अजमेर कोटा इंदौर मुंबई एवं टोंक शहर के समस्त कालोनियों से सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। सरावगी समाज टोंक के अध्यक्ष रमेश छाबड़ा ने बताया कि मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नसिया तेरापंथी, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नसिया श्याम बाबा, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन चैत्यालय बाबरों का चौक में भी भक्ति भाव के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाए गए। इस मौके पर शहर के सभी जिनालयों में दिनभर विशेष पूजा-अर्चना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *