बीकानेर। बीकानेर के लिए केन्द्रीय कारागृह में तलाशी के दौरान मय सिम एक की पैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मामले में जेल प्रशासन द्वारा बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल के प्रहरी रणवीर सिंह ने थाना में परिवाद दिया की वह जिला जेल बीकानेर में प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं और गत मंगलवार की शाम को जेल के बैरक नंबर पांच के पीछे तलाशी लेने पर गटर के पास मिट्टी में दबाया हुआ एक गुलाबी रंग का की पैड मोबाइल बरामद हुआ जिसमें सिम भी डाली हुई थी। पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए जांच सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई है।
जिला जेल में तलाशी के दौरान मय सिम मोबाइल फोन बरामद, बीछवाल थाना में मुकदमा दर्ज
ram