
मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर ससुराल और पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या का लगाया आरोप,
दौसा – पापडदा थाना क्षेत्र के खवारावजी के हापावास चौराहे के पास उप सरपंच रसाल देवी के पति बनवारी का पेड़ पर लटका मिला शव की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पापड़दा थाना पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतर कर जिला अस्पताल ले जाया गया जहा चिकिसक द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया। जहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक में आत्म हत्या करने से पहले फेसबुक पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों के द्वारा परेशान करने की पोस्ट भी डाली गई थी। जिससे परेशान होकर मृतक बनवारी लाल ने आत्महत्या की है. मृतक पापड़दा में रेस्टोरेंट चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था पुलिस आत्महत्या का हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।


