टोंक । महाशिव विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शकूरपुरा उर्फ कचोलिया में सोमवार को 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा टोंक से ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी, ब्रह्मा कुमारी शोभा दीदी, ब्रह्मकुमार पांचू भाई व प्रहलाद भाई अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपर्णा दीदी ने शिव ध्वजारोहण कर गांव कचौलिया में शिव संदेश रैली निकालकर परमात्मा शिव का संदेश दिया गया। इस मौके पर अपर्णा दीदी ने कहा कि ईश्वर एक है और हम सब उस ईश्वर के बच्चे हैं। उन्होने कहा कि जब हम छोड़ेंगे पांच विकार तभी हमारे जीवन से पांच विकारों का भ्रष्टाचार मिटेगा। हमारे जीवन में फिर से सच्ची सुख शांति स्थापित होगी। कार्यक्रम के अंत में महाशिव शिक्षा समिति संस्था सचिव संतोष ने आये हुए भाई-बहनों को धन्यवाद दिया।
जब छोड़ोगे पांच विकार तभी मिटेगा ’भ्रष्टाचार’ -अर्पणा दीदी
ram