जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रोड़वाल में नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

ram

बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने नीमराना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रोडवाल में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की तथा मेडिकल किट की उपलब्धता, पेयजल की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। साथ ही मनरेगा योजना के कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मनरेगा मजदूरों से बात कर, उन्हें मिल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। मेट को मनरेगा मजदूरों के लिए पीने के लिए पेयजल व छोटे बच्चों के लिए देखभाल की व्यवस्था करने व अनुपस्थिति दर्ज करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नीमराना उपखंड अधिकारी पंकज बड़गूजर, विकास अधिकारी राकेश कुमार वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने रात्रि चैपाल कार्यक्रम में माजरीकलां गाॅव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने सभी विभागों से संबंधित प्रकरणों को जल्दी जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *