सीकर, (मुहम्मद सादिक)। शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सीकर, जिला प्रशासन तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सीकर द्वारा एक दिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन शुक्रवार को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव थे। संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपसी द्वेष और हिंसा की भावना खत्म करने के लिए गांधीजी के बताएं रास्ते पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अहिंसा के सिद्धांतों को अपना कर हम विवादों को स्थानीय स्तर पर निस्तारित कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमें मन वचन एवं कर्म से किसी का बुरा नहीं करना चाहिए।
सम्मेलन में वक्ताओं ने आज के दौर में गांधी के अहिंसा एवं कौमी एकता के विचारों की प्रासंगिकता बताई। डॉ हेमंत शर्मा ने अहिंसा पर विभिन्न धर्मो के विचार पर बात करते हुए कहा कि अहिंसा उच्च स्तर की वीरता है। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सब में अहिंसा और सद्भाव का भाव होना चाहिए। डॉ जुबेदा मिर्जा ने कौमी एकता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी धर्म हमें सच्चा रास्ता बताते हैं। उन्होंने कहा कि जब देश में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा रहेगा तो हमारा देश तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में युवाओं को सोशल मीडिया का सदुपयोग करना चाहिए। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने गांधीजी के बताएं रास्ते पर चलने की बात कही।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, डीईओ माध्यमिक शीशराम कुलहरी, सीओ एससी- एसटी सेल अजितपाल सिंह, सज्जन सैनी, सीओ स्काउट बसंत लाटा, सहित गांधीवादी विचारक, जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट कैडेट, स्कूल के विद्यार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कौमी एकता सम्मेलन वक्ताओं ने बताई गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता
ram