दौसा – गादरवाड़ा गुजरान में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का पूर्ण आहुति के साथ सम्पन हुआ। कथा वाचक पंडित दुर्वासा महाराज ने पूरे अनुष्ठान में श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया। इस दौरान भक्तिमय प्रस्तुति पर भक्त झूम उठे। इससे पहले महोत्सव के छठे दिन रामलीला और कृष्ण- रुक्मणी विवाह का और 7वे दिन सुदामा चरित्र और शुकदेव विदाई की कथा का वाचन हुआ। जिसमें रसपान करते श्रद्धलू भाव विभोर होके झूमते नज़र आये।गौरतलब है कि गादरवाड़ा गुजरान गुरुवार से हनुमान जी के मंदिर से कलश यात्रा निकला कर आयोजन की शुरूआत की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धलूओ ने हिस्सा लिया।
गादरवाड़ा गुजरान में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का समापन
ram