चार दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ पुस्तकें ही हमारा सच्चा मार्गदर्शन करती हैं-रमेश सिंह

ram

Exif_JPEG_420

टोंक (हुक्मनामा समाचार)। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टोंक के तत्वाधान में गुरूवार को आरंभ हुए चार दिवसीय पुस्तक मेले का एडीपीसी रमेश सिंह द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के देवेन्द्र जोशी ने बताया कि इस अवसर पर रमेश सिंह ने कहा कि वर्तमान संचार क्रांति के युग में पुस्तकों का अपना महत्व हैं, यह हमें सही राह दिखाती हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने कहा कि पुस्तकें आप के ज्ञान को विस्तार देती हैं, आप को नये संसार से परिचत कराती हैं। एपीआरआई के पूर्व निदेशक मुजीब अता आजाद ने कहा कि पुस्तकें जीवन को समझने में हमारी मदद करती हैं, हम अपने जीवन को कैसे बेहतर कर सकते ह,ैं इसकी समझ हमें पैदा करती हैं। अज़ीम प्रेमजी फाउण्डेशन के पुस्तकालय प्रभारी केशव गौतम ने बताया कि इस पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य शहरवासियों में पुस्तकें पढऩे की संस्कृति तथा साहित्यिक चर्चाओं को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में होने वाली चर्चाएं साहित्य के माध्यम से समाज में संवेदनशीलता तथा संवैधानिक मूल्यों को प्रसारित करने की भी पहल करेंगी। टोंक जिले में साहित्य व पुस्तकों से जुड़ा इस स्तर का यह पहला आयोजन होगा। व्यस्कों के लिए राजकमल, वाणी तथा रेखता प्रकाशन की पुस्तकों के साथ ही बच्चों के लिए भी एकलव्य, एनबीटी, इकतारा जैसे प्रकाशनों की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं, जिन्हें शहर के लोग देख व खरीद सकते हैं। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में संगीत, साहित्यकारों से चर्चा, ओपन माईक, कविता वाचन, पोस्टर प्रदर्शनी तथा खेल आदि शामिल हैं। वहीं शिक्षण से जुड़े आगंतुकों के लिए पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों गणित, विज्ञान, भाषा तथा कला से संबंधित रोचक शिक्षण सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई हैं। पुस्तक मेले के चारों दिन शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर हंसराज तवर, शिवादीप भट्ट, पंचानन, राजेश शर्मा, उमाकांत, पूर्णिमा, ममता जाट, कैलाश बड़ौदा, अनिल नापित, प्रतीक लम्बा, आशीष रंजन, कुलदीप सिलवन, विजेन्द्र, राजू लाल सैनी, वीरेन्द्र चौधरी, संदीप जैन, दिलिप चुग, कैलाश चंद्र बैरवा कई लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा भास्कर पब्लिक स्कूल, राजकीय उ. मा. वि. सिटी नं. 12, राउमावि दूनी एवं राउप्रावि छावनी आदि स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *