रतनगढ।राष्ट्रीय पर्व आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर पर्व की पूर्व तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को पंचायत समिति के सभागार में उपखंड अधिकारी अमित वर्मा की अध्यक्षता में उपखंड में पदस्थापित समस्त राजकीय विभागों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन हुई। आयोज्य बैठक में गणतंत्र दिवस पर्व के मुख्य समारोह को राजकीय नेहरू स्टेडियम में ससम्मान व नियमानुसार मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा कर सम्बन्धित विभागों को पृथक-पृथक दायित्व दिया गया।आयोज्य बैठक में थाना इंचार्ज सुभाष बिजराणीया, पालिका अधिशाषी अधिकारी हेमन्त सैनी, बी.ई.ई.ओ भंवरलाल डूडी, बी.सी.एम.एच.ओ डॉ. मनीष तिवाड़ी, पी.एम.ओ कार्यलय के डॉ. ओमप्रकाश ताम्रमडायत सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई बैठक
ram