जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं

ram

सीकर,मुहम्मद सादिक। जिला मुख्यालय पर आमजन की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन डीओआईटी सभा भवन सीकर में गुरूवार को किया गया। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आमजन की 33 परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में उनका त्वरित निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। उन्होंने खण्डेला अधिशाषी अधिकारी को जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिये। इस मौके पर जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में मृत व्यक्ति के नाम से राशन उठाने, गैर मुमकीन रास्ता खुलवाने, मंदिर माफी की भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्रेवल सड़क तोडऩे, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, रबी फसल का मुआवजा दिलवाने समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज और एआरडी द्वारा प्रेषित समस्याओं पर ब्लॉकवार चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने परिवारियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *