सीकर,मुहम्मद सादिक। सोभासरिया महाविद्यालय के विद्यार्थियों को डलहौजी खजियार का एक सप्ताह का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। भ्रमण प्रतिनिधि प्रीतम लाटा ने बताया कि विद्यार्थियों के दल ने वहां पहुंचकर ट्रैक राइडिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग समेत अनेक गतिविधियों में भाग लिया। छात्रों ने वहां पहुंचकर डलहौजी खजियार, धर्मशाला टी गार्डन, सेंट जॉन चर्च, क्रिकेट स्टेडियम और दलाई लामा टेंपल इत्यादि जगहों पर भ्रमण करके महाविद्यालय पहुंचे। भ्रमण दल में साथ गए शिक्षक दिपेश भारद्वाज, अहमद हुसैन और पायल स्वामी ने छात्रों को वहां की प्रकृति, संस्कृति और इतिहास के बारे में बताया।
ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान की वृद्धि होती है और कई नई चीज़ें सीखने और समझने का अवसर भी मिलता है। सोभासरिया महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग ने भ्रमण के बाद महाविद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों के लिए भ्रमण शिक्षा का अभिन्न अंग है। प्रत्यक्ष द्वारा विद्यार्थी जो ज्ञान प्राप्त करते हैं वह स्थाई ज्ञान होता है। छात्रों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उनके लिए यह भ्रमण बहुत ही ज्ञानवर्धक वह यादगार रहा।
छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
ram