
राष्ट्रीय व राज्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान ।
पदमपुर । गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व की तैयारीयो को लेकर बुद्धवार को ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । एसडीएम विजेंद्र सिंह ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व देशभक्ति गीतों पर आधारित व आनंदमयी प्रस्तुतियो हो इस पर गठित कमेटी अपना ध्यान केंद्रित करेगी और पर्व के महत्व को देखते हुए सभी सरकारी विभागों व निजी स्कूलों सहित अन्य संस्थाओं की सभागीदारी अधिक रहनी चाहिए । मुख्य समारोह शहीद कैप्टन नवपाल सिंह स्टेडियम में होगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंपटीशन आधारित होगा । कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रतिभाओं को ट्रायल 23 जनवरी को देना होगा । राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एवं राज्य सत्र पर विनर रहने वाली खेल प्रतिभाओं का सम्मान व विभिन्न सरकारी विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया । तहसीलदार पूनम कंवर , ब्लॉकमुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरबंस सिंह संधू ,वरिष्ठ शिक्षक अरुण भयाना , प्राचार्य नीलम त्रिपाठी , प्राचार्य पुष्पा पांडे , ,प्रा० अ० नीरज अरोड़ा , पीडब्ल्यूडी विभाग एईएन प्रदीप कुमार , पालिका ईओ जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ शिक्षक परमजीत सिंह बराड़ , संदीप भयाना ,सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने अलग – अलग व्यवस्थाओं पर चर्चा कर गणतंत्र दिवस को बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदारियां तय की ।