
टोंक। केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी 5 लाख रुपए तक का पूरे भारत में फ्री ईलाज करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एस. अग्रवाल ने बताया कि पूरे जिले में सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। विभाग प्रयासरत है कि सभी के आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी जल्द पूर्ण कर दी जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान ने बताया कि पूरे जिले के स्वास्थ्य कार्मिक आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत पीएमजेवाई कार्ड की ई-केवाईसी में लगे हुए हैं। क्षेत्र के चिकित्सा कार्मिक आशाएं, एएनएम, सीएचओ, व अन्य कार्मिक घर घर जाकर पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी कर रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पास रोटियां में डॉ. पवन हाथीवाल, लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार शर्मा आदि द्वारा एक दिन में 300 के आसपास आयुष्मान कार्ड के लिए ई-केवाईसी पुर्ण कर कार्ड बनाएं गये।
चिकित्सा कार्मिक घर-घर बना रहे आयुष्मान कार्ड
ram


