चूरूः नव पदस्थापित जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार प्रातः कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। सीईओ पीआर मीणा ने जिला कलक्टर सत्यानी को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर जिला परिषद एसीईओ दुर्गा देवी ढ़ाका, निजी सहायक रघुनंदन शर्मा, दीपक शर्मा, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. निरंजन चिरानिया, दीपक शर्मा, दुलीचंद सोनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिला कलक्टर सत्यानी का स्वागत कर उन्हें शुभकामनायें दी।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया कार्यभार ग्रहण
ram