रतनगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के अयोध्या से आए पीले चावल, श्री राम मंदिर का चित्र व निमंत्रण पत्र गांव लूंछ, सांगासर, भींचरी ,कुसुमदेसर ,चारणवासी , कनवारी, मैणासर में श्री राम जन्मभूमि आनंदोत्सव समिति के मंदिर प्रमुख महेश जोशी ,मोहन सुथार ,नगेंद्र जोशी व यात्रा प्रमुख कृष्ण कुमार रामावत द्वारा ग्राम वासियों को सौंपे गए।
इस अवसर पर मंदिर प्रमुख महेश जोशी ने कहा कि हम सब का यह सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों से भगवान श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखेंगे। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद मंदिर बन रहा है इस मंदिर को बनाने के लिए लाखों राम भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अपने नजदीकी मंदिरों में 11:00 बजे से 1:00 तक जाकर कार्यक्रम में शामिल होकर सायं अपने घरों में व छत्तो पर दीपक जलाकर दीपावली मनाएं। इस अवसर पर राजेश रिणवा, विशाखा जोशी, लूंछ के शिवजी शर्मा, भूराराम, सुरेश श्योराण ,तोलाराम मेघवाल ,राजू सिंह, संगासर के पंडित पालचंद , भींचरी के भवानीशंकर, हरिसिंह राठौड़,पुजारी दीपचंद, कुसुमदेसर के कालू सिंह, चारणवासी के परशाराम शर्मा, बिडदीचंद , कनवारी के लीलाधर प्रजापत ,महिपाल शर्मा , मैणासर के भागीरथ खीचड़ ,दानाराम खीचड़ , सीताराम सोनी व सुंदरकांड मंडली के सभी सदस्य व माताएं बहने उपस्थित थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में अयोध्या से आये अक्षत का वितरण
ram