टोंक। राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों किये प्रशासनिक फैरबदल के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर टोंक का विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार सम्भालने के बाद नव-नियुक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा के उपरान्त कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। ज्ञात रहे कि सौम्या झा इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक , राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद में तैनात थी, जिन्हें टोंक में ओमप्रकाश बैरवा के स्थान पर लगाया गया है। सौम्या झा इससे पूर्व जिला परिषद टोंक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुकी है।
जिला कलेक्टर सौम्या झा ने सम्भाला कार्यभार
ram