चूरूः शनिवार की सुबह घने कोहरे की साथ हुई। जिसके चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। हवाओं में नमी के कारण दिन-रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण जहां सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वहीं, दूध बेचने वाले और अखबार बांटने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव और गर्म चाय का सहारा लेते दिखाई दिये। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। सुबह के समय आसमान से ओस की बूंदे बूंदाबांदी के रूप में बरसने लगी। जिससे सर्दी में इजाफा हो गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सात जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। सात जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 8 व 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया है।
घने कोहरे की चादर से ढ़का चूरू, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, दिन और रात के पारे में हुई बढ़ोतरी
ram