लाभार्थियों को प्रदान किए उज्ज्वला योजना के सिलेंडर, प्रतिभाओं का किया सम्मान
बीदासर। सांडवा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का गुरुवार को कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने निरीक्षण कर आमजन को योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हमारा प्रयास रहना चाहिए। जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में लाभार्थियों को अपने अनुभवों को साझा करते हुए वंचितों को प्रेरित करना चाहिए और उनका पंजीकरण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परिवेश के लोगों का पंजीकरण करवाकर हम उनके सहयोगी बन सकते हैं। अधिकांश पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए शिविर की उपयोगिता को सार्थक करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी लेनी चाहिए व अपने आस-पास के लोगों को जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण करवाना चाहिए। प्रशासन और सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। कलक्टर सिहाग ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को विकसित भारत के लिए अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दिलाया। सीईओ पीआर मीणा ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए शिविर में शामिल योजनाओं की जानकारी दी। सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने जिला कलक्टर सिहाग को शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सीईओ पीआर मीणा, एडीएम भागीरथ साख सहित अधिकारियों ने शिविर में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के अंतर्गत सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप सहित किट वितरित किए तथा ग्राम पंचायत के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, स्थानीय लोक कलाकारों और क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण -पत्र एवं मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान तहसीलदार मुकेश कुमार सिहाग, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, डाॅ सरदार सिंह रेवाड़, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास, हेमाराम मेघवाल, सुरेश कुमार जानू, प्रकाश गुसाईवाल, संजय नाई, विमल कुमार शर्मा, बबिता, संगीता, प्रियंका, उषा टेलर, दिनेश कुमावत, गणेश सारण, अंकित नाई, राकेश राणा, पूनम चंद, निर्मल मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।