बीकानेर। जिले के नोखा इलाके के स्टेट हाईवे पर सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण कार और टैक्सी की आमने सामने भिण्डत हो गई। इस हादसे में टैक्सी में सवार दस मजदूर घायल हो गए। इनमें पांच को गंभीर अवस्था में बीकानेर पीबीएम रेफर किया गया है। हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे माडिया गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कोहरा ज्यादा होने के चलते विजिबिलिटी कम थी। जिससे स्टेट हाईवे पर दोनों गाडय़िों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सोमलसर से10 मजदूर ऑटो में सवार होकर नोखा मजदूरी करने जा रहे थे। सुबह के समय कोहरा ज्यादा होने से विजिबिलिटी काफी कम थी। इस दौरान स्टेट हाईवे पर सामने से आ रही कार और ऑटो में टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को दूसरे वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में सोमलसर निवासी संतोष, नरेन्द्र, कानाराम, गंगा राम, राजूराम को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सोमलसर निवासी भंवरलाल, कालूराम, हरजीराम, जेठारामऔर माडिया निवासी लालाराम को गंभीर चोट लगने के कारण बीकानेर पीबीएम रेफर किया गया है। इधर,कस्बे के अस्पताल में एक साथ इतने घायलों की पहुंचने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर रामचंद्र बिश्नोई, डॉ.सुंदर धारणिया, डॉ.रामरतन बिश्नोई, नर्सिंग कर्मी मनीष ओझा, देवकिशन बिश्नोई, मांगीलाल जाट, दान सिंह, शिव थापन सहित अन्य कर्मचारी तत्काल जुटे और घायलों का प्राथमिक उपचार किया। पांच घायलों को एंबुलेंस से बीकानेर रेफर किया गया है, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोहरे में भिड़ गई कार टैक्सी,दस जने घायल
ram