गोशाला मे गोस्वामणी का आयोजन

ram


सीकर। सोमवार क़ो मुरली मनोहर गौशाला नाथावतपुरा में गौ सेवा एवं गोस्वामणि का कार्यक्रम किया गया गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की झल्ड़ा वाले बालाजी धाम सिमिति एवं चंद्रमादास महाराज जी के सानिध्य मे कार्यक्रम किया गया इसके साथ ही गौशाला में झल्ड़ा वाले बालाजी के महंत रामशंकर जी दाधीच युवराज कुलदीप जी शास्त्री , आंनददास महाराज जी के उपलक्ष में गोस्वामणि की गयी गौशाला के संरक्षण अजित सिंह और उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह नाथवत ने महाराज जी क़ो दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया माता जी संतोष कवर ने बताया की गौ माता क़ो हरा चारा गुड़ खिलाया गया गोरी मां की पूजा अर्चना की जिसमें बालाजी सिमिति के कार्यकर्ता अजय जोशी .प्रमोद नेहरा उमेद सिंह राजेश जाडिग राजवीर सिंह उमेश मिश्रा मुकेश कुमावत विपुल अग्रवाल कुलदीप सिंह मुरारी पारीक तरुण शर्मा संतोष कवर सध्या अवस्थी सुनीता जाडिग कंचन कवर गो रक्षा दल टीम गोपाल मण्डली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *