फतेहपुर शेखावाटी। लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब फतेहपुर एवं सेठ ज्वाला प्रसाद रामनिवास सरावगी फाउंडेशन, फतेहपुर निवासी, कलकत्ता प्रवासी के आर्थिक सहयोग से व दिनेश रामसीसरिया की प्रेरणा से आज1 जनवरी को धोली सती मंदिर मंदिर प्रांगण मे माँ राजुल दे परिवार ट्रस्ट, कोलकता के सानिध्य मे फतेहपुर के झुग्गी झोंपड़ी गरीब बस्ती के जरूरत मन्द व असहाय लोगों मे 100 कम्बल वितरित कर नव वर्ष का उपहार प्रदान किया। लॉयन मनोज शर्मा ने बताया कि माँ राजुल दे परिवार ट्रस्ट, कोलकता के सदस्य नववर्ष पर माँ राजुल दे के मंगलपाठ के लिए उपस्थित है। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन ओ पी जाखड़, क्लब अध्यक्ष लायन सुनील केशान,लायन सुशील चोटिया ,लायन मनोज शर्मा, लायन गोपी राम सर्राफ,लायन करण सिंह जाखड़ आदि ने सेवा कार्य में सहयोग किया। लॉयन मनोज शर्मा ने सेठ ज्वाला प्रसाद रामनिवास सरावगी फाउन्डेशन के ट्रस्टीगण तथा माँ राजुल दे परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टीगण पवन जी जैन, अजीत जी सरावगी तथा अन्य सदस्यगण को साधुवाद देकर कृतज्ञता ज्ञापित की गई। स्मरण रहे कि लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब फतेहपुर द्वारा पीडि़त मानवता की सेवा का कार्य विविध प्रकार से लम्बे अतीत काल से किया जा रहा है।और इसी प्रकार आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगे।
————–
क्लब ने शानदार सेवा कार्य से किया नव वर्ष का आगाज
ram