शाहपुरा . शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संबन्धित पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग तथा जन शिकायत निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए | उन्होंने समस्त डे नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान संबन्धित पोर्टल पर नियमित प्रगति रिपोर्ट संबन्धित उपखण्ड अधिकारियों के अनुमोदन से पीनियमित रूप से दर्ज की जानी है| बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने माय भारत वोलेंटियर्स में 15-29 वर्ष के युवाओं के पंजीकरण को भी अभियान स्तर पर करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| वहीं उन्होंने ‘धरती कहे पुकार के’ नाट्यमंचन के गुणवत्ता के स्तर को सुधारने ने निर्देश समस्त डे नोडल एवं संबन्धित अधिकारियों को दिये| बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्दन दुबे , नगर परिषद सभापति श्री रघुनंदन सोनी सहित सभी जिला सस्तरीय अधिकारिगण समस्त उपखण्ड अधिकारीगण, समस्त तहसीलदार, डे नोडल अधिकारी सहित अन्य संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे|
जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा
ram