केशव राय पाटन. उपखंड के इन्दर पुरिया गाव मे बेरवा दिवस पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंचायत समिति सदस्य अर्जुन बैरवा ने दीप प्रचलित कर महर्षि बालीनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया प.स.सदस्य अर्जुन बैरवा ने उपस्थित लोगों से नशा प्रथा, बाल विवाह, सामाजिक बुराइयों और अंधविश्वास त्याग करने की अपील की और राष्ट्र की उन्नति के लिए शिक्षा के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम में अध्यापक सुरेश कुमार बैरवा, वार्ड पंच महावीर बैरवा, पवनकुमार बैरवा , भंवर लाल बैरवा, मुरली बैरवा, बंटी बैरवा, अंकित बैरवा, राजकुमार बैरवा, मोहित गंगावत, महेश बैरवा, द्वारकी लाल बैरवा, सहित कहीं ग्रामीण मौजूद रहे
केशो राय पाटन तेज़ गलन व कोहरे के बीच हुआ नववर्ष का आगाज
केशोरायपाटन उपखंड में नववर्ष का पहला दिन. कोहरे वह तेज गलन के साथ प्रारंभ हुआ सवेरे से ही तेज सर्दी के बीच लोगों ने नववर्ष का आगाज किया इस अवसर पर भगवान केशव राय जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई तथा श्रद्धालु जनो ने नववर्ष की प्रथम दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना के साथ की