चौकी में खड़ी जप्त गाड़ी से 1 लाख रुपये की चोरी का खुलासा : डायल 112 पर लगा संविदा कर्मी चालक गिरफ्तार

ram

 

 

अलवर । एक सप्ताह पहले एमवी एक्ट में थाना टहला पुलिस द्वारा जप्त गाड़ी में रखे 1 लाख रुपयों की चोरी के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाने पर लगी डायल 112 के संविदा कर्मी चालक राकेश कुमार मीना पुत्र रामचरण (23) निवासी काकरबास थाना बैजूपाड़ा जिला दौसा द्वारा यह वारदात की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर को चौकी गोलाका बास के सामने ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे बाबूलाल गुर्जर को पुलिस ने पकड़ा था। एमवी एक्ट के तहत बोलेरो को जप्त कर चौकी परिसर पर खड़ा किया गया था। कोर्ट से वाहन को रिलीज करवाने के बाद बाबूलाल ने वाहन प्राप्त करते समय बताया कि उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड में एक लाख रुपए रखे थे जो अब नहीं है। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घटना का खुलासा कर आरोपी संविदा कर्मी चालक राकेश कुमार मीना को गिरफ्तार कर चोरी के रुपए बरामद कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *