चूरूः जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। अंचल में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहने से सूर्यदेव के दर्शन सुबह देरी से हुये। गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट होने से व सर्द हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तपते रहे। सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय वाहन चालकों को लाईट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। कोहरे की विजिबिलिटी 50 फिट से भी कम रही। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कुछ भागों में घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर से प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
चूरू में सर्दी ने छुटाई धुजणी, न्यूनतम पारा पहुंचा 7.6 डिग्री पर, कोहरे की विजिबिलिटी 50 फीट से भी रही कम
ram