बारां,। जिला कलक्टर व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता मेें बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर में 29वीं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर इसके तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्याे में प्रगति, तथा हर घर जल हर घर नल के कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए तथा क्रियाशील घरेलू जल कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए हर घर तक नल से जल को पहंुचाने और मार्च 2024 तक के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्याेें में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिले में नल कनेक्शन से वंचित विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य केन्द्रों में नल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट पर लेते हुए लंबित कार्याें को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। पीएचईडी अभिशाषी अभियंता प्रमोद कुमार झालानी ने पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन की जिले में अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में अभिशाषी अभियंता रवि मोहन मीणा, अभिशाषी अभियंता राजेन्द्र भार्गव, संजीव भार्गव, कल्याण सिंह और रवि प्रजापति व विभागों के अन्य अधिकारी सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यगण उपस्थित रहे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित
ram