बारां। जिले में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लॉक बारां में ग्राम पंचायत फूंसरा और बैंगना, ब्लॉक अंता की ग्राम पंचायत बिजौरा और पलसावा, ब्लॉक किशनगंज में ग्राम पंचायत बिलासगढ़ और पींजना एवं ब्लॉक छबड़ा में ग्राम पंचायत तीतरखेड़ी और गोडियामेहर में आयोजित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम पंचायत फूंसरा में तथा बिलासगढ़ में पहंुचने पर स्वागत कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में धरती कहे पुकार के तहत राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। शिविर मंे उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। वहीं जल जीवन मिशन के लाभार्थियों ने हर घर जल नल योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों का अभिनंदन भी किया गया। भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर 2023 को जिले के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। लाइव संवाद का कार्यक्रम जिला स्तर पर शाम 4ः30 बजे एनआईसी वीसी कक्ष में व नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर एलईडी द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा, वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में रथ पर लगी एलईडी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाभार्थियों से संवाद करगे।
27 दिसंबर को यहां होगे शिविर आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने बताया कि जिले में 27 दिसंबर को ब्लॉक बारां में ग्राम पंचायत रटावद और बटावदा, ब्लॉक अंता की ग्राम पंचायत सोरखण्डकला और काचरी, ब्लॉक किशनगंज में ग्राम पंचायत भंवरगढ़ और घट्टी एवं ब्लॉक छबड़ा में ग्राम पंचायत बापचा और कडैयाहाट में आयोजित किए जाएंगे।