शिविर में 123 व्यक्तियो की गई जांच, 60 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए रवाना किया शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर
भुसावर – प्रकाश चंद मित्तल सेठो की हवेली भुसावर की स्मृति में भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से छोकरवाडा रोड स्थित शाखा कार्यालय पर छठवां निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर की डाॅ. के. गौतम एवं शाखा अध्यक्ष मनीष मित्तल द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु मित्तल ने अवगत कराया कि शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की चिकित्सकीय टीम डा. के. गौतम, प्रमोद, अशोक, पूजा, मौसम, शेखर द्वारा 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 123 मरीजों के नेत्रो की जांच करके 60 मरीजो को आधुनिक तकनीक द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में निःशुल्क आपरेशन के लिए रवाना किया गया। आपरेशन होने वाले मरीजों को निःशुल्क आई ड्रॉप व चश्मे भी वितरित किए जायेंगे। शिविर में अशोक शर्मा, हेमन्त पाण्डेय, ताराचंद गोयल, डा. विजय पहाडिया, राजेश गोयल, अरविन्द बंसल, दिलीप सिंघल, देवकीनंदन सोनी, वीरेन्द्र सैन, निक्कू सोनी, बलदेव सैन, चंद्रप्रकाश आर्य, शेरसिंह सैनी, अरविन्द मित्तल, अमित सिंघल, राज श्री मलिक, आदि का विशेष सहयोग रहा।
गौरतलब है कि शाखा द्वारा पूर्व में पांच शिविर लगाये गये थे, जिनमें कुल 197 मरीजो का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में करवाया जाकर उन्हें आंखों की रोशनी दिलाई जा चुकी है। शाखा द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है कि भुसावर व आस पास के क्षेत्र में कोई मरीज मोतियाबिंद ग्रसित नहीं रहे।
छठवां नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न
ram